Pune Crime News | लूटपाट व मोबाइल चोरी करने वाले नाबालिग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 10 मामले का खुलासा

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – पुणे शहर और आसपास के परिसर में लूटपाट व मोबाइल चोरी करने वाले एक नाबालिग लड़के को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के यूनिट पांच की टीम ने पकड़ा है. पूछताछ में 10 मामले का खुलासा कर पुलिस ने डेढ़ लाख का माल जब्त किया है. यूनिट पांच की टीम ने यह कार्रवाई हडपसर परिसर के ससाणेनगर में की.

पुणे शहर में मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा करने का आदेश क्राइम ब्रांच यूनिट पांच की टीम ने किया था. टीम हडपसर पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान मिली जानकारी पर एक नाबालिग लड़के को ससाणेनगर से कब्जे में लिया गया.

उससे 10 मोबाइल जब्त किया है. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि नाबालिग दोस्त की मदद से पुणे शहर के विभिन्न परिसर से मोबाइल चोरी की है. उसके पास से 1 लाख 45 हजार 500 रुपए कीमत का 10 मोबाइल व एक बाइक जब्त किया गया है.

आरोपी से चाकण, चंदननगर, वानवडी पुलिस स्टेशन के एक-एक, हडपसर पुलिस स्टेशन के तीन, विमानतल पुलिस स्टेशन के दो, लोणावला पुलिस स्टेशन के दो सहित कुल 10 मामले का खुलासा किया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त (अतिरिक्त कार्यभार) अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश बोलकोटगी, सहायक पुलिस निरीक्षक कृष्णा बाबर, पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश लोहोटे, चैताली गपाट, पुलिस कांस्टेबल आश्रूबा मोराले, दया शेगर, रमेश साबले, पल्लवी मोरे, राजस शेख, प्रताप गायकवाड, पृथ्वीराज पांडुले, प्रमोद टिलेकर, विनोद शिवले, दाऊद सय्यद, अकबर शेख, अमित कांबले, शहाजी काले, शशिकांत नाले, विलास खंदारे, पांडुरंग कांबले की टीम ने की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.