WhatsApp ने शुरू किया ‘यह’ अहम फीचर, Fake मैसेज की रोकथाम में मिलेगी ‘मदद’

0

एन पी न्यूज 24 -दुनियाभर में WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेंजर है. लेकिन इस पर फेक या फर्जी मैसेजों को फारवर्ड करना जैसे चलन बन गया है. ये फर्जी मैसेज कितनी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं, ये सभी अच्छे से जानते हैं. इस बात की गंभीरता को देखते हुए WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है.

जी हाँ, WhatsApp ने फर्जी मैसेजों की रोकथाम के लिए ‘Search’ फीचर शुरू किया है. WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप का यह फीचर वेब/डेस्कटॉप के लेटेस्ट वर्जन लिए काम करेगा; जिसका मुख्य काम फेक न्यूज़ की रोकथाम है.

जानें क्या है ये नया ‘Search’ फीचर?

मिली जानकारी के अनुसार इसमें ‘Search Messages on the Web’ नाम से एक नया फीचर जोड़ा जाएगा. वेब पर मैसेज के सामने सर्च का बटन बन जाएगा. इसके अंतर्गत यूज़र प्राप्त हुए या फारवर्ड हुए मैसेजेस को डायरेक्ट वॉट्सऐप से गूगल पर सर्च कर यह पता लगा सकेंगे कि प्राप्त हुआ मैसेज फेक या फर्जी तो नहीं है.

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि सर्च का ये बटन सिर्फ Frequently Forwaded Message के सामने ही दिखाई देगा. हालांकि यूजर इस फीचर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WAबीटाइन्फो द्वारा एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है.

आप दिए गए इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि फॉरवर्ड किए गए मैसेज के सामने सर्च का आईकन बना दिख रहा है. आप जैसे इस आईकन पर टैप करेंगे तो एक मैसेज पॉप-अप होगा, जिसमें लिखा है, ‘क्या आप इसे वेब पर सर्च करना चाहते हैं? और  ये आपके मैसेज को गूगल पर अपलोड कर देगा.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.