निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में देश भर से आये थे सैकड़ों लोग, ये है पूरी लिस्ट, 24 में कोरोना वायरस की पुष्टि 

0
नई दिल्ली, 31 मार्च-एन पी न्यूज 24 – दिल्ली  निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद से ही देश में हड़कंप मचा हुआ है।  इस मरकज में देश-विदेश से आये 1800 से भी ज्यादा लोग रुके हुए थे. ये सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आये हुए थे. इनमे से कई लोग अपने राज्यों में लौट चुके है जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
यूपी से 156 और महाराष्ट्र से आये 109 लोग 
इस मरकज में तमिलनाडु से 501, ,आसाम से 216, उत्तर प्रदेश से 156, महराष्ट्र से 109, मध्य प्रदेश से 107, बिहार से 86, पश्चिम बंगाल से 73, हैदराबाद से 55, रांची से 46 लोग आये थे।  इसके साथ ही अंदमान से 21, हरियाणा से 22 , हिमाचल प्रदेश से 15, कर्नाटक से 45, केरल से 15, मेघालय से 5, उड़ीसा से 15, पंजाब से 9, राजस्थान से 19 और उत्तराखंड से 34 लोग आये थे. इसके साथ ही 281 लोग भी शामिल हुये थे.
18 मार्च को हुआ बड़ा कार्यक्रम 
निजामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात में 18 मार्च को बड़ा कार्यक्रम हुआ था. कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।  इस मरकज से अधिकतर लोगो को निकाला जा चुका है. निकाले गए 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।  334 लोग हॉस्पिटल में भर्ती है जबकि 700 लोगों को क्वारंटाइन पर रखा गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.