देशभर में कोरोना की जांच के लिए 12 प्राइवेट लैब को दी गई अनुमति, ये है लिस्ट

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 –  कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। लोग हैरान और परेशान है। इस बीच भारत में कोरोना वायरस से अब तक 10 की मौत हो चुकी है।  देश में अब तक कोरोना पॉसिटिव मरीज की संख्या 500 तक पंहुचा गयी है। दिन व दिन बढ़ते कोरोने के कहर को देखते हुए सरकार ने 12 प्राइवेट लैब को कोरोना की जांच की अनुमति दे दी है।

इन 12 लैब्‍स के देश भर में 15,000 सैंपल सेंटर हैं। इसकी जानकारी भारतीय काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने दी है।  सरकार ने कोरोना वायरस के लिए 4500 रुपये शुल्‍क निर्धारित की है। कोई लैब इससे ज्‍यादा शुल्‍क नहीं ले सकती है।

ये है 12 प्राइवेट लैबों की लिस्ट –

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.