फेसबुक ने कहा-घर से काम करें और कर्मचारियों में बांट दिया 74-74 हजार बोनस

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भीड़ का अंग न बनने की सलाह दी जा रही है। इसे तामील करने के लिए सरकार से लेकर प्राइवेट संगठनों से जुड़े लोगों को घर पर रहने और घर से ही काम करने की सलाह दी जा रही है। इस बीच खबर आई है कि नामी कंपनी फेसबुक ने अपने सभी कर्मचारियों को 74 हजार रुपए बोनस देने का फैसला लिया है, ताकि वे घर से ही काम कर सकें और उन्हें कोई दिक्कत न हो। फेसबुक के सीईओ जकरवर्ग ने इसकी घोषणा की है। अपने स्टॉफ को भेजे गए इंटरनल नोट में इसकी जानकारी दी गई है।

फेसबुक में कुल 45 हजार लोग फुल टाइमर हैं। दरअसल, कंपनी ने  सिंगापुर में एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उठाया गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सिंगापुर स्थित मरीना वन ऑफिस में शुक्रवार को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। ई-मेल के जरिये जारी बयान में उन्होंने कहा कि हमने गहन सफाई के लिए तत्काल प्रभावित हिस्से को बंद कर दिया है और कर्मचारियों को 13 मार्च तक घर से काम करने की सलाह दी गई है। प्रवक्ता के मुताबिक संक्रमित कर्मी 24 से 26 फरवरी के बीच लंदन कार्यालय गया था। इसलिए सोमवार तक लंदन कार्यालय को भी गहन सफाई के लिए बंद किया गया है और तब तक कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। फेसबुक पहले ही अगले आदेश तक अपने शंघाई कार्यालय को बंद कर चुका है। इटली और दक्षिण कोरिया के कर्मियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी शुक्रवार से घर से काम करने की सिफारिश की गई। कांट्रैक्ट पर काम करने वालों की संख्या की सही जानकारी नहीं है और न ही यह जानकारी है कि उन्हें कितना बोनस दिया जा रहा है। फेसबुक ने हाल ही में यह भी एलान किया था कि कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले छोटे बिजनेस को 739 करोड़ रुपए देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.