कोरोना वायरस : दुनिया भर में 67 हज़ार लोगों को कोरोना वायरस; करीब 1600 लोगों की मौत 

0

बीजिंग : एन पी न्यूज 24 – चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 67 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हो गए है. इनमे भारत के तीन मरीज शामिल है. चीन में कोरोना वायरस के मरने वालो की संख्या 1600 तक पहुंच चुकी है. चीन में शुक्रवार को और 143 लोगों की मौत हो गई. 2641 नए कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज सामने आये है. चीन में कोरोना संक्रमण से इलाज के बाद ठीक हुए 8096 लोगों को घर जाने की परमिशन मिल गई है. फ्रांस में कोरोना वायरस पीड़ित एक 80 वर्षीय चीनी पर्यटक  की मौत हो गई.  इस संक्रमण से एशिया के बाहर होने वाली यह पहली मौत है.

विभिन्न देशो में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या

चीन में इस बीमारी से अबतक 66, 492 लोग पीड़ित है. हांगकांग में 56 लोग पीड़ित हैं जिनमे एक की मौत हो चुकी है. मकाऊ में 10, जापान में 262, सिंगापूर 67, थाईलैंड 34, दक्षिण कोरिया 28, मलेशिया 21, ताइवान 18, वियतनाम 16, जर्मनी 16, अमेरिका 15, ऑस्ट्रेलिया 14, फ्रांस 11, ब्रिटेन 9, संयुक्त अरब अमीरात 8, कनाडा 8, फिलीपीन्स 3, भारत-इटली 3, रशिया-स्पेन 2, बेल्जियम, श्रीलंका, नेपाल, स्वीडेन, कम्बोडिया, फ़िनलैंड, इजिप्ट में एक एक मरीज है.

भारतीय मरीजों की स्थिति में सुधार 

जापान के क्रूज से कोरोना पीड़ित तीन भारतीयों की स्थिति में सुधार हो रहा हैं. जापान के राजदूत ने कहा है नए पीड़ितों में एक भी भारतीय नहीं है. इस क्रूज में सवार भारतीय सोनाली ठक्कर को वायरस नहीं होने की पुष्टि की गई है।  डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर 3711 यात्रियों में 138 भारतीय है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.