घरेलू गैस की दरवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – घरेलू गैस सिलेंडर की दरवृद्धि के विरोध में कांग्रेस की पिंपरी चिंचवड़ शहर इकाई द्वारा रविवार को पिंपरी चौक स्थित डॉ बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के पास आंदोलन किया गया। देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है इसके बावजूद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 144 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 2015 में 450 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1000 रुपये तक पहुंच गया है। यह अन्यायकारी दरवृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष सचिन साठे के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन में पूर्व महापौर कविचंद भाट, पूर्व नगरसेवक तुकाराम भोंडवे, शिक्षा मंडल के पूर्व उपसभापति विष्णुपंत नेवाले, शाम अगरवाल, शहर कॉंग्रेस की महिला अध्यक्षा गिरीजा कुदले, वरिष्ठ नेता निगार बारसकर, बिंदू तिवारी, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह वालिया, युवक कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव मयुर जयस्वाल, सेवा दल के शहराध्यक्ष मकर यादव, बुजुर्ग नागरिक सेल के अध्यक्ष लक्ष्मण रुपनर, भाऊसाहेब मुगूटमल, सज्जी वर्की, सोशल मिडीया सेल के अध्यक्ष चंद्रशेखर जाधव, विशाल कसबे, गौरव चौधरी, अनिरुध्द कांबले, सुनिल राऊत, सतिश भोसले, बाबा बनसोडे, परशुराम गुंजाल, दिपक जाधव, विश्वनाथ खंडाळे, वकिलप्रसाद गुप्ता, किशोर कलसकर, अक्षय शहरकर, समाधान सोरटे, महेश देवकाते, मयुर साखरे, सतिश कन्नड स्वामी आदि शामिल थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.