चीन बहुत जल्द विपदा से बाहर आ जाएगा : राजेश पुरोहित

0

 बीजिंग : एन पी न्यूज 24 – चीन में प्रवासी भारतीय समुदाय संघ (एनआरआई इन चाइना) के संस्थापक राजेश पुरोहित ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था पर नए कोराना वायरस महामारी का प्रभाव अस्थायी है, कुछ समय बाद सब सामान्य हो जाएगा।

चीन में पिछले 6 वर्षो से रह रहे राजेश पुरोहित दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चोंगशान क्षेत्र में एलईडी लाइट्स का कारोबार करते हैं। उन्होंने चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा कि इन दिनों चीन में बहुत बड़ी विपदा आई हुई है, जिसका सभी लोग मिलकर सामना कर रहे हैं। चीन सरकार इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए तमाम एहतियाती उपाय कर रही है। उम्मीद है कि चीन जल्द ही इस महामारी को खत्म कर सामान्य जीवन में लौट आएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि यहां लोगों में दहशत का माहौल बिलकुल भी नहीं है और वे सरकार के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस कठिन समय में चीन में प्रवासी भारतीय चीन के साथ खड़े हैं और महामारी की रोकथाम में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन में रह रहे विदेशियों को चीन सरकार का बहुत अच्छा सहारा और समर्थन मिल रहा है।

राजेश पुरोहित ने कहा कि चीन ने जिस तेजी से अस्पतालों का निर्माण किया है और सर्जिकल मास्क बनाने की मशीनरी बढ़ाई है, वो बिल्कुल काबिल-ए-तारीफ हैं। उन्होंने चीन के प्रयासों को अकल्पनीय बताया और कहा कि वो इतिहास को बनते हुए देख रहे हैं कि बिना मनोबल गिराये विपदा के खिलाफ कैसे जंग लड़ी जाती है। उन्होंने अपने अनुभव को अविस्मरणीय बताया।

राजेश ने कहा कि महामारी से पार पाने के लिए चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था में और पूंजी लगाई है, साथ ही लोगों के ब्याज दरों में कटौती की है और कर कम किये हैं। सरकार पूरी तरह से अपने लोगों के हितों का ध्यान रख रही है, साथ ही लोग भी सरकार के साथ सहयोग कर रहे हैं।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल,पेइचिंग)

Leave A Reply

Your email address will not be published.