साढ़े पांच लाख का पास्ता लेकर ट्रक चालक फरार

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – पास्ता की डिलीवरी लेने पहुंचा ट्रक चालक अपने साथी के साथ साढ़े पांच लाख रुपए कीमत के पास्ता के 550 बॉक्स लेकर फरार हो जाने की वारदात सामने आई है। पिंपरी चिंचवड़ में मोशी टोल नाके पर हुई इस वारदात को लेकर गोविंद मिना, भावेश, युवराज के खिलाफ एमआईडीसीभोसरी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ नागेश रायेश्वर हेगडे (47, निवासी वर्तकनगर, ठाणे) ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नागेश ठाणे में इब्रो इंडिया नामक कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी गोविंद मीना के साथ पास्ता के कारोबार के सिलसिले में बातचीत हुई थी। आरोपी भावेश ने नागेश को आयसीआयसीआय बैंक का क्रॉस चेक देकर उनकी कंपनी के जरिए हरियाणा की कंपनी को पास्ता का ऑर्डर दिया। इसके अनुसार कंपनी से सात लाख 6 हजार रूपये का 11 टन पास्ता लेकर एक ट्रक मोशी टोल नाका पहुंचा। वहां आरोपी गोविंद मिना ने अपने साथी युवराज को (एमएच-04, जीसी 2360) ट्रक लेकर भेजा। उस ट्रक से 50 की बजाय 550 बॉक्स पास्ता अपने ट्रक में भरने के बाद गोविंद को फोन करने के बहाने से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.