स्वास्थ्य मित्रों की पहली बैच का लोकार्पण

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – आपातकाल में तत्काल स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिहाज से आरोग्य मित्र प्रशिक्षण फाउंडेशन के स्वास्थ्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम और स्वास्थ्य मित्रों के पहले गुट का लोकार्पण हालिया किया गया। इन स्वास्थ्य मित्रों को शहर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। एक कार्यक्रम में प्रशिक्षित किए गए स्वास्थ्य मित्रों को एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही दूसरे और तीसरे स्वास्थ्य मित्र समूह (बैच) की भी घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम में उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी आनंद पाटील, लोकमान्य हॉस्पिटल के ट्राॅमा प्रमुख डॉ. अशिष सूर्यवंशी, आरोग्य मित्र फौंडेशन के निदेशक मंडल, डॉ. अभय कुलकर्णी, पिंपरी चिंचवड मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन सालवे, लोकमान्य हॉस्पिटल के डॉ. श्रीकृष्ण जोशी, डॉ. जयंत श्रीखंडे, निरामय हॉस्पिटल के डॉ. श्रीरंग गोखले, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश चिलेकर, सहायक उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुबोध मेडसीकर, डॉ. वर्षा डांगे, डॉ. शैलजा भावसार, डॉ. दिलीप कानडे आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मित्रों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। साथ ही पहले स्वास्थ्य मित्र और आरोग्य मित्र फाउंडेशन के सचिव अनिल पालकर को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पहले स्वास्थ्य मित्र गुट में शामिल प्रकाश मिर्ज़ापुरे, विठ्ठल बापू सहाने, लक्ष्मण शिंदे, चंद्रकांत पवार, स्वानंद राजपथ, प्रताप घुघे, सुधीर पडले, राजेश फुलकर, विजयलक्ष्मी भावसार, मनीषा हिंगने, गौरव वानखड़े, गणेश पाठक, गणेश पाठक, गणेश पाठक को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण को स्व अनिल पालकर ने भी प्रशिक्षण पूरा किया। उनकी पत्नी ने प्रशस्ति पत्र स्वीकार किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.