‘आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी’ पुस्तक के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन

0

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करनेवाली ‘आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी’ नामक विवादित पुस्तक के खिलाफ शिवसेना की  पिंपरी चिंचवड शहर इकाई की ओर से सोमवार को पिंपरी चौक में प्रदर्शन आंदोलन किया गया। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के पास किये गए इस आंदोलन में भाजपा विरोधी नारेबाजी करते हुए इस पुस्तक पर बैन लगाने की जोरदार मांग की गई।

इस आंदोलन में शिवसेना के शहरप्रमुख योगेश बाबर, उपजिलाप्रमुख निलेश मुटके, भूतपूर्व विधायक गौतम चाबुकस्वार, शिरुर जिला संगठक सुलभा उबाले, महिला इकाई की शहर संगठक उर्मिला कालभोर, भोसरी विधानसभा प्रमुख धनंजय आल्हाट, युवराज कोकाटे, सरिता साने, नाना कालभोर, माधव मुले आदि समेत शिवसेना के कई नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा की बीमार मानसिकता का धिक्कार हो, जाहिर निषेध आदि आशय के बोर्ड लेकर शामिल हुए।

युवक कांग्रेस ने भी की भर्त्सना

युवक कांग्रेस की पिंपरी चिंचवड शहर इकाई ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करनेवाली ‘आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी’ नामक विवादित पुस्तक की कड़ी निंदा की है। महाराष्ट्र के आराध्य देवता छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर वोट पाकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा छत्रपति की तुलना मोदी से कैसे कर सकती है? यह सवाल उठाते हुए नरेंद्र बनसोडे (अध्यक्ष पिंपरी चिचंवड शहर युवक काँग्रेस), हिराचंद जाधव (अध्यक्ष पिंपरी विधानसभा), सौरभ शिंदे (उपाध्यक्ष चिचंवड विधानसभा), नासीर चौधरी (अध्यक्ष भोसरी विधानसभा) ने भाजपा से माफी की मांग करते हुए इस पुस्तक पर बैन लगाने की मांग की है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.