इस सीजन में शादी करते वक़्त इन 9 बातों का रखे ध्यान! नहीं तो होगी कार्रवाई

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – नवंबर महीने से शादी का सीजन शुरू हो चुका है. अगर आप शादी के लिए किसी मैरिज हॉल, बैंक्वेट या फार्महाउस का प्लान कर रहे  तो आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा। किसी भी  किसी मैरिज हॉल, बैंक्वेट या फार्महाउस को बुक करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना हैं।  इस संबंध में एनजीटी ने केंद्रीय प्रदुषण बोर्ड को एक ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कहा है. अगर आप शादी में डीजे या लाउड स्पीकर लगाने को सोच रहे है तो इस पर फिर से विचार कर ले.

1. रात 10 बजे के बाद डीजे या लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है।  आउटडोर  अधिकतम  आवाज सीमा 75 डेसीबल है.

2. एनजीटी के निर्देश के मुताबिक सभी जगहों पर अनुपालन के बारे में डेटा पब्लिश किया जाये.

3. अगर किसी फार्महाउस में अधिकतम आवाज की सीमा को तोडा जाता है तो पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश है.

4. सूखे और गीले कचरे को अलग करके डस्टबिन में रखने का प्रावधान है.

5. इस तरह से हर कार्यकर्म में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है.

6. कुल गेट की संख्या और पार्किंग स्पेस के बारे में बारे जानकारी डिस्प्लै करना जरुरी है.

7. पार्किंग  स्पेस के अलावा या फिर रोड पर कही भी गाड़ियां  खड़ी करने की अनुमति नहीं है.

8. अगर किसी  फार्महाउस में इन नियमों का पालन नहीं होता है तो इनका संचालन उसी वक़्त बंद करना होगा.

9. एनजीटी ने सभी राज्य प्रदुषण बोर्ड को निर्देश दिया है कि संबंधित राज्य प्राधिकरण से बात कर गाइड लाइन का पालन किया जाये.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.