Baramati Firing Case | बारामती फायरिंग प्रकरण: जख्मी हुए रणजीत निंबालकर की उपचार के दौरान मौत, सोमेश्वर कारखाने के पूर्व अध्यक्ष के बेटे ने की थी फायरिंग

0

बारामती : Baramati Firing Case | बारामती तालुका के निंबुत में सोमेश्वर कारखाने के पूर्व अध्यक्ष शहाजीराव काकडे के घर पर 27 जून को फायरिंग की गई थी. इसमें फलटण के रणजीत एकनाथ निंबालकर (नि. तावडी, ता. फलटण, जि. सातारा) जख्मी हो गए थे. उनका पुणे के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था. निंबालकर की उपचार के दौरान 28 जून की रात दो बजे मौत हो गई. इस मामले में वडगांव निंबालकर पुलिस स्टेशन में गौतम शहाजीराव काकडे, गौरव शहाजीराव काकडे के साथ तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Baramati Firing Case)

शहाजीराव काकडे का बेटा गौतम काकडे व फलटण के रणजीत निंबालकर का रेस का सुंदर नामक बैल के लेनदेन को लेकर डील हुई थी. इस वजह से रणजीत निंबालकर 27 जून की रात निंबुत में गौतम काकडे के घर गए थे. इस मौके पर डील को लेकर बहस होने के बाद झगड़ा हो गया. इस झगड़े में गौतम काकडे के भाई गौरव काकडे ने फायरिंग कर दी. इसमें रणजीत निंबालकर के सिर में गोली लगी थी. जख्मी हुए निंबालकर की उपचार के लिए पुणे में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

आखिर क्या हुआ

अंकिता निंबालकर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार एक वर्ष पूर्व सर्जा नामक बैल निंबुत के गौतम काकडे से 61 लाख रुपए में रणजीत निंबालकर ने खरीदी था. इसके बाद 24 जून 2024 को रणजीत निंबालकर से सुंदर नामक बैल गौतम शहाजीराव काकडे ने 37 लाख रुपए में खरीदी. इस मौके पर गौतम काकडे ने पेशगी के तौर पर पांच लाख रुपए दिए थे. शेष 32 लाख रुपए आना बाकी था.

जिस दिन यह डील हुई उस दिन गौतम काकडे ने सुंदर बैल खटाव तालुका के बुध से अपने घर निंबुत लेकर आए. शेष पैसे लेने के लिए रणजीत निंबालकर के घर गए तो वहां विवाद हो गया. और इसे लेकर आरोपी ने फायरिंग कर दी. इसमें रणजीत निंबालकर गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. उन्हें पुणे के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Vidhan Parishad Election | विधान परिषद की एक सीट पुणे को मिले; शहर पदाधिकारियों की अजीत पवार से मांग

Kalyani Nagar Porsche Car Accident Pune | पुणे पोर्शे हादसे के नाबालिग लड़के को तत्काल छोड़े, हाईकोर्ट का आदेश

Loni Kalbhor Pune Crime News | लोणी कालभोर में वाहनों में तोड़फोड़, दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी-चिंचवड में नाबालिग लड़कों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़, तोड़फोड़ करने का बनाया रिल्स (Video)

Leave A Reply

Your email address will not be published.