Ambegaon Bk Pune Crime News | पुणे : ‘रानीहार’ बनाकर देने के बहाने साढ़े 17 लाख की ठगी, चार लोगों पर केस दर्ज

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Ambegaon Bk Pune Crime News | दस तोला वजन का तीन रानीहार तैयार करके देने की बात कहकर महिला से 25 तोला सोने का गहना और पांच लाख रुपए सहित कुल 17 लाख 50 हजार रुपए का माल लेकर ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस ने चार लोगों पर ठगी का केस दर्ज किया है. आरोपियों ने शिकायतकर्ता महिला के साथ अन्य पांच महिलाओं से इसी तरह की ठगी की है. (Ambegaon Bk Pune Crime News)

इस मामले में शीतल राजेंद्र गायकवाड (नि. डी. मार्ट जवळ, आंबेगाव बु., पुणे) ने बुधवार 26 जून को भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर बाबूराव तुकाराम कांबले, निर्मला बाबूराव कांबले (नि. आंबेगांव बु.), अनिल बाबूराव कसबे (उम्र-33), सुनील बाबूराव कसबे (उम्र-33, दोनों नि. सनविव सोसायटी, आंबेगाव बु.) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना 2 फरवरी 2023 से 26 जून 2024 के दौरान आंबेगांव बु. के माऊली ज्वैलर्स दुकान में हुई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की आंबेगांव में माऊली ज्वैलर्स नामक दुकान है. आरोपियों ने शिकायतकर्ता को 10-10 तोला वजन का तीन सहित कुल 30 तोला वजन का सोने का रानीहार अच्छी तरह बनाकर देने की बात कही. आरोपियों ने शिकायतकर्ता का विश्वास जीतकर 12 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 25 तोला वजन का सोने का गहना लिया. साथ ही 5 लाख रुपए कैश सहित कुल 17 लाख 50 हजार रुपए लिए. पैसे और गहने लेने के बाद आरोपियों ने अब तक रानीहार अथवा लिए गए गहने व पैसे वापस न कर गबन कर ठगी की है. आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ आंबेगांव परिसर में रहने वाली अन्य पांच महिलाओं से भी इसी तरह की ठगी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Vidhan Parishad Election | विधान परिषद की एक सीट पुणे को मिले; शहर पदाधिकारियों की अजीत पवार से मांग

Kalyani Nagar Porsche Car Accident Pune | पुणे पोर्शे हादसे के नाबालिग लड़के को तत्काल छोड़े, हाईकोर्ट का आदेश

Loni Kalbhor Pune Crime News | लोणी कालभोर में वाहनों में तोड़फोड़, दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी-चिंचवड में नाबालिग लड़कों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़, तोड़फोड़ करने का बनाया रिल्स (Video)

Leave A Reply

Your email address will not be published.