Murlidhar Mohol | पुणे शहर के सकल नाविक समाज का मुरलीधर मोहोल को समर्थन

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | पुणे लोकसभा सीट से महायुति के भाजपा के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को विभिन्न संगठनों की तरफ से समर्थन मिल रहा है. पुणे शहर के सकल नाविक समाज ने मुरलीधर मोहोल को समर्थन देने की घोषणा की है. नाविक समाज द्वारा दिए गए समर्थन पर मुरलीधर मोहोल ने सकल नाविक समाज को धन्यवाद दिया है. (Murlidhar Mohol)

मुरलीधर मोहोल ने कहा कि, पुणे शहर सकल नाविक समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए भाजपा-महायुति के उम्मीदवार के तौर पर मुझे समर्थन देने की घोषणा की है. इसके लिए उनका दिल से धन्यवाद देता हूं! समाज की मांगों को लेकर निश्चित रुप से प्रयास करूंगा. इन शब्दों में मोहोल ने इस मौके पर समाज के लोगों से वादा किया.

इस मौके पर रामदास सूर्यवंशी, रत्नदीप खडके, सुनील पांडे, नितिन पंडित, ज्ञानेश्वर रायकर, दिनकर चौधरी, अमोल पांडे, रवींद्र मावडीकर, सुनील रसाल, रवींद्र राऊत, महेश सांगले, सुजीत मगर, गणेश वालुंजकर, विशाल वालुंजकर, हेमंत श्रीखंडे, नितिन भुजबल, अमोल थोरात, गणेश आहेर, शिवाजी पांडे, बालासाहेब भामरे, महेंद्र गायकवाड, अरविंद झेंडे, निलेश खडके, मारुती आढाव, शशिकांत सालुंके, अशोक चटपल्ली, गणेश कुहार्डे, संपत ठोंबरे, योगेश रसाल, एड्. शरद सूर्यवंशी, विनायक रणदिवे, दीपक कुहार्डे, विनायक गायकवाड, सचिन सूर्यवंशी, गोविंद वाघमारे, हभप उमेश महाराज शिंदे, अनिल सांगले, भगवान शिंदे, परशुराम काशिद, जयंत राहूरकर, राजा दलवी, निलेश सौंदणे के प्रति मुरलधीर मोहोल ने आभार जताया.

Murlidhar Mohol | पुणे शहर के राजस्थानी समाज ने भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को दिया समर्थन

Leave A Reply

Your email address will not be published.