Pune News | वित्तीय क्षेत्र में आशीष कुमार चौहान का बहुमूल्य योगदान; सूर्यदत्त के संस्थापक प्रो. डॉ. संजय चोरडिया ने ‘सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार २०२४’ प्रदान समारोह में कहा


Suryadutt National Award 2024

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune News | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष कुमार चौहान को हाल ही में वित्तीय क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा ‘सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार २०२४’ प्रदान किया गया. मुंबई के बांद्रा- कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ‘सूर्यदत्त’ के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया द्वारा चौहान को सम्मानित किया गया.

इस समय ‘सूर्यदत्त’ के सलाहकार प्रसन्न पाटिल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षित कुशल, डीन डॉ. प्रतीक्षा वाबले, निदेशक डॉ. मनीषा कुंभार, मयूर शाह, प्रो. विवेक स्वामी, प्रो. शीतल भुसारी, प्रो. रागिनी भट, प्रो. आदर्श कातराले, प्रो. अस्मिता जोशी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, “एनएसई के संस्थापकों में एक रहे आशीष कुमार चौहान ने एनएसई की स्क्रीन आधारित ट्रेडिंग स्थापित करने के साथ-साथ निफ्टी का सूचकांक बनाने में भी योगदान दिया है. १९९३-२००० के दौरान एनएसई में उनके काम के कारण उन्हें आधुनिक वित्तीय प्रवाह का जनक माना जाता है. आशिषकुमार चौहान ने वित्त मंत्रालय, शिक्षण, एमएसएमई, सीबीडीटी, भारतीय रिझर्व्ह बँक, स्टेट बँक ऑफ इंडिया जैसे कई संस्थाओ के मंडल पर काम किया है. उन्होंने भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चांसलर के रूप में भी काम किया है। अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में एक प्रतिष्ठित अतिथि संकाय सदस्य के रूप में वे जाने जाते है. ‘बीएसई: द टेम्पल ऑफ वेल्थ क्रिएशन’ पुस्तक के वे सह-लेखक है और उनका ‘स्थिथप्रज्ञा: द प्रोसेस ऑफ मेंटेनिंग एन इक्विलिब्रियम’ यह आत्मचरित्र प्रसिद्ध है. ऐसे बहुमुखी प्रतिभा वाले व्यक्ति को सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं.”

आशीष कुमार चौहान ने कहा कि, उन्हें यह पुरस्कार पाकर खुशी हुई. उन्होंने ‘सूर्यदत्त’ की सराहना करते हुए कहा देश के विकास में योगदान देने वाली पीढ़ी तैयार करने की ‘सूर्यदत्त’ द्वारा की गई पहल सराहनीय है.

Pune News | कार्बन फ्री, दुर्घटना मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर जोर; डॉ. रेजी मथाई की राय

भावगंधर्व मंगेशकर ने जगाई लतादीदी की स्वरमयी यादें ! गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्मृति में गायिका विभावरी आपटे-जोशी को ‘दीदी पुरस्कार’ प्रदान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *