पुणे से मुंबई एयरपोर्ट तक एसटी की विशेष बस सेवा

0
पुणे : एन पी न्यूज 24 – महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) जल्द ही मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट से अपनी बस सेवाएं शुरू करने जा रहा हैं। इंटरनैशनल एयरपोर्ट से ये बसें पुणे तक चलाई जाएंगी। चंद दिनों पहले डोमेस्टिक एयरपोर्ट से बस सेवाएं शुरू की गई थीं। एसटी महामंडल के अनुसार इन्हें लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। शिवनेरी जैसी लग्जरी बस के माध्यम से घरेलू और विदेशी यात्रियों को पुणे तक आरामदायक सवारी देने की कोशिश की जा रही है।
मुंबई एयरपोर्ट से पुणे और कोकण की ओर जाने वाले यात्रियों की भी अच्छी खासी संख्या होती है। ऐसे में किफायती दरों से दी जाने वाली इन सेवाओं का भरपूर उपयोग हो रहा है। 16 दिसंबर 2019 को डोमेस्टिक एयरपोर्ट से पुणे के लिए सेवा शुरू की गई थी। महामंडल से मिली जानकारी के अनुसार इन सेवाओं से उन्हें अब तक 6 लाख 70 हजार रुपये का फायदा हुआ है। एक बस में 45 सीटें होती हैं, इनमें से औसतन 44 सीटें बुक हो जाती हैं। डोमेस्टिक एयरपोर्ट से शुरू की गई बस सेवा को यात्रियों से मिल रही तवज्जो को ध्यान में लेकर महामंडल ने अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे तक विशेष बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.