Punit Balan Studios – Raanti Movie | पुनीत बालन स्टुडियोज की एक्शन से भरपूर ‘रानटी’ आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित

,

Raanti Movie

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Punit Balan Studios – Raanti Movie | अपने गहन कथानक के लिए पहचाने जाने वाले मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अब आंखें खोलकर रख देने वाला एक्शन फिल्म ‘रानटी’ आया है. पुनीत बालन स्टूडियो निर्मित और समित कक्कड निर्देशित ‘रानटी’ फिल्म में विष्णु और जिगरबाज अंदाज की कथा देखने को मिलेगी. ‘मारने के लिए हथियार क्यों चाहिए मै ही हथियार हूं, मैं हूं जंगली. इस तरह की अशी धमकी देते हुए ‘विष्णु’ ने अपने दुश्मनों के मन में कैसी दहशत पैदा की है? अपनी गर्लफ्रेंड, प्रेम और परिवार की रक्षा के लिए ‘विष्णु’ आखिर क्या करता है? किस नीति पर चलकर ‘विष्णु’ अपने दुश्मनों को कैसे नेस्तानाबूत करेगा? फिल्म में यह देखना दिलचस्प होगा. विश्वासघात की पृष्टभूमि पर बनी एक बदला लेने वाली कहानी दर्शकों को आज प्रदर्शित हुई ‘रानटी’ फिल्म में देखने को मिलेगी.

अभिनेता शरद केलकर के साथ संजय नार्वेकर, संतोष जुवेकर,नागेश भोसले, जयवंत वाडकर, संजय खापरे, छाया कदम,अक्षया गुरव, कैलाश वाघमारे,माधव देवचक्के, सुशांत शेलार,हितेश भोजराज, सानवी श्रीवास्तव,नयना मुखे जैसी तगड़ी स्टारकास्ट ‘रानटी’ फिल्म में है.

एक्शन, इमोशन, ड्रामा, लव, जबरदस्त संगीत, उत्कंठावर्धक कथानक और आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रजेंटेशन की वजह से ‘रानटी’ के रुप में मनोरंजन का एक परिपूर्ण पैकेज देखने को मिलेगा. ‘रानटी’ एक्शनपैक्ड फिल्म दर्शकों के लिए मनोरंजन का ‘फूल टू ट्रीट’ होगा. फिल्म की गति, निर्माण कोस्ट, उसका ले आउट सभी कुछ ‘लार्जर देन लाइफ’ दिखाने में निर्देशक समित कक्कड सफल रहे है. निर्माता पुनीत बालन का उन्हें अच्छा साथ मिला है.

‘रानटी’ फिल्म के लिए हृषिकेश कोली का लेखन, अजीत परब का संगीत, अमर मोहिले का पार्श्व संगीत, एजाज गुलाब का एक्शन सीन, सेतु श्रीराम का छायांकण, आशीष म्हात्रे का संकलन का मजबूत तकनीकी पक्ष इस फिल्म को मिली है.

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट आयोजित राज्य स्तरीय किला बनाओ स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *