Karve Nagar Pune Crime News | पिता की जमीन बेचने से आए पैसों के वितरण को लेकर भाइयों में बीच सड़क मारपीट; बड़ा भाई, भतीजे ने डंडे से की मारपीट

,

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Karve Nagar Pune Crime News | मुलशी तालुका में पिता की जमीन बेचने से मिले पैसों के वितरण को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को बीच सड़क पर डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया. भतीजे ने भी लात घूसों से मारा. (Karve Nagar Pune Crime News)

इस मामले में ज्ञानेश्वर लक्ष्मण दिघे (उम्र ४६, नि. हैप्पी कॉलोनी, कोथरुड) ने वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने रामदास लक्ष्मण दिघे (उम्र ५१), लीला रामदास दिघे, शरद रामदास दिघे व मनोज रामदास दिघे (सभी नि. मकवान चाल, गोसावी बस्ती, कर्वेनगर) के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में कर्वेनगर के केयूर इलेक्ट्रॉनिक्स के पास वडाचा स्टॉप में गुरुवार की रात आठ बजे हुई.

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता चालक के तौर पर काम करते है. मुलशी तालुका के भांबर्डे गांव में पिता की जमीन थी. इसकी बिक्री की डील शिकायतकर्ता ने की थी. इससे आए पैसों को दोनों भाइयों में समान रुप से बांटना था.

शिकायतकर्ता १७ अक्टूबर की रात ८ बजे जब घर में थे उनका भतीजा शरद दिघे ने फोन कर वडाचा बसस्टॉप में बुलाया. वहां जाने पर देखा कि बड़ा भाई रामदास, भाभी लीला, भतीजा शरद खड़े है. इस पर शरद ने पूछा हमारे हिस्से का पैसा कब देंगे. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि मैंने वे पैसे मां पिता की दवा के लिए खर्च किए है. मेरे पास जैसे पैसे आएंगे, वैसे मैं आपलोगों को दूंगा. इस पर शरद ने शिकायतकर्ता को लात घूसों से मारा. उनके छोटे भाई मनोज भागते हुए आया और उसने मारपीट की.

शरद व मनोज ने सड़क किनारे पड़े लकड़ी के डंडे को उठाकर शिकायतकर्ता के सिर, आंख, पीठ, पैर पर मारा तो वे सड़क पर गिर गए. उन्होंने शिकायतकर्ता के बेटे सोहम से भी मारपीट की. शिकायतकर्ता की पत्नी, बेटी अनिशा ने बीच में आकर उन्हें छुड़ाया. इसके बाद चारों शिकायतकर्ता के पास आए और धमकी दी कि हमारे पैसे नहीं दिए तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. सभी को मार डालेंगे. पुलिस हवलदार गांगुर्डे मामले की जांच कर रहे है.

Sushma Andhare On BJP | ‘सुबह के शपथविधि के दिन भाजपा की तोड़फोड़ की राजनीति का हिसाब जनता करेगी, सुषमा अंधारे का कटाक्ष

Khadakwasla Assembly Constituency | खडकवासला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति का सिरदर्द बढ़ेगा?; राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के नेता द्वारा मैदान में उतरने की तैयारी, पोस्टर हो रहा Viral

Chandrashekhar Bawankule | चंद्रशेखर बावनकुले ने पुणे के इच्छुक उम्मीदवारों को समझाया; कहा– ‘पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी…’

Maharashtra Assembly Election 2024 | शरद पवार का और एक दांव भाजपा पर भारी; नाशिक में भाजपा को बड़ा झटका; बड़े नेता तूरही फूंकने को तैयार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *