पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Rural Police News | बगैर नंबर प्लेट वाली कार खरीदी करने से इंकार करने पर भंगार व्यवसायी का अपहरण कर पुलिस होने का नाटक कर पिस्तौल का डर दिखाकर लूटने वाले गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से कार व दो देसी पिस्तौल, ८ जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. (Pune Rural Police News)
गिरफ्तार आरोपियों के नाम संतोष लक्ष्मण भंडलकर (उम्र ४२, नि. पणदरे, ता. बारामती), सुरेश अशोक राखपसरे (उम्र 33, नि. कुंजीरबस्ती, मांजरी, ता. हवेली), शेखर सुभाष शिंदे (उम्र 3२, नि. सांगवी ता. बारामती) है. इस मामले में शामिल सूरज शंकर मदने (नि. मालेगांव, ता. बारामती), हरीभाऊ बबन खुडे, अशोक गणपत बनसोडे (दोनों नि. कुंजीरबस्ती, मांजरी ता. हवेली) की तलाश की जा रही है.
इस मामले में कुतुबुद्दीन सुबेदार शाह (उम्र ४०, नि. तांदुलवाडी, बारामती) की वंजारवाडी में लोखंडे बस्ती में भंगार खरीद बिक्री का दुकान है. २3 सितंबर को जब वे दुकान पर थे चार लोग आए. उन्होंने कहा कि उन्हें सफेद रंग की आई २० कार बेचनी है. कार बगैर नंबर प्लेट की होने की वजह से उन्होंने कार खरीदने से इंकार कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस की बात कहकर उन्हें आई २० कार में बिठा लिया. उनके पास के मोबाइल व ८ हजार रुपए कैश छीन लिया और कहा कि तुमने चोरी का माल खरीदा है. १५ लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हें भिगवण पुलिस स्टेशन लेकर जाएंगे.
इसके बाद शिकायतकर्ता ने शोर मचाना शुरू किया. इस पर उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर उन्हें धमकाकर रोना बंद करने के लिए कहा. इसके बाद उन्हें दौंड -नगर हाईवे रोड में ले जाकर चिखली गांव के पास पेट्रोल पंप के करीब छोड़ दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय क्राइम ब्रांच तीन की जांच टीम तैयार की गई. शिकायतकर्ता को जिस रोड से ले जाया गया उस रोड के सीसीटीवी फुटेज जांच की गई तो सफेद रंग की आई २० कार मिली. यह कार संतोष भंडलकर इस्तेमाल करता है. जानकारी मिली कि उसने अन्य साथियों की मदद से यह अपराध किया.
संतोष भंडलकर के बारे में पता चला कि वह अपनी कार से साथियों के साथ सोलापुर जा रहा है. इसके अनुसार सोलापुर हाईवे से सटे हिंगणगांव परिसर में जाल बिछाकर संतोष भंडलकर सहित दो को पकड़ा गया. उनसे पूछताछ करने पर अन्य आरोपियों के बारे में पता चला.
सांगोला जाने के दौरान मार्ग के शेगांव के सोनार को लुटने के लिए जाने की बात बताई. सुरज मदने के बारे में पता चला कि उसने ट्रैक्टर चोरी का अपराध किया है. उसके घर के पास ट्रैक्टर मिला है. वह ट्रैक्टर कहां से चोरी की इसकी जांच चल रही है. सूरज शंकर मदने शातिर अपराधी है. उस पर सातारा जिले के लोणंद, वाठार, भुईज,फलटण, सातारा शहर और पुणे जिले के यवत, बारामती तालुका, बारामती शहर पुलिस स्टेशन को मिलाकर १५ मामले दर्ज है. वह शातिर ट्रैक्टर चोर है. साथ ही अन्य आरोपियों में से प्रत्येक पर दो से तीन मामले दर्ज है. सभी आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक गणेश बिरादार, उपविभागीय अधिकारी सुदर्शन राठौड़ के मार्गदर्शन में स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अविनाश शिलीमकर, बारामती तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक वैशाली पाटिल, स्थानीय क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक कुलदीप संकपाह, दत्ताजी मोहिते, राहुल गावडे, पुलिस कांस्टेबल बालससाहेब कारंडे, अभिजीत एकशिंगे, स्वप्निल अहिवले, विनोद पवार, अजय घुले, राजू मोमीण, अतुल डेरे, निलेश शिंदे, सचिन घाडगे, अजीत भुजबल, विजय कांचन, धीरज जाधव, तुषार भोईटे, सागर नामदास, बारामती पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक युवराज पाटिल, पुलिस कांस्टेबल राम कानगुडे ने की.
Leave a Reply