Devendra Fadnavis At Bhau Rangari Ganpati | राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिए श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)

,

Devendra Fadnavis-Punit Balan

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Devendra Fadnavis At Bhau Rangari Ganpati | राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन लेकर आरती की। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा उत्सव प्रमुख पुनीत बालन (Punit Balan) द्वारा फडणवीस को सम्मानित किया गया।

श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा के चरणों में नतमस्तक होने के लिए विविध क्षेत्रों की हस्तियों ने उपस्थिति लगाई हैं।

बाप्पाच्या आगमन से ही यहां भक्तों का ताता देखने को मिल रहा है।

इस साल प्रसिध्द गायक पद्मश्री कैलाश खेर के हाथों बाप्पा की प्रतिष्ठापना की गई थी। मंगलवार को बाप्पा को विदा करना है इसलिए सोमवार को दर्शन लेने हेतु बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

Bhau Rangari Ganpati | विद्युत रोशनी से चमकनेवाले मयूरपंख रथ से निकलेगी ‘श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी ट्रस्ट’के बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *