Chitra Wagh On Sushma Andhare | पुणे के गणेशोत्सव को लेकर ‘उस’ बयान पर चित्रा वाघ का सुषमा अंधारे पर निशाना; कहा – ‘मैं किसी का नाम लेकर अपना मुंह….’ (Videos)

,

Chitra Wagh-Punit Balan

चित्रा वाघ ने की पुनीतदादा की प्रशंसा; कहा- ‘पुनीत द्वारा मंडलों की तरफ बढ़ाए गए मदद के हाथ से फिर से एक बार गणेशोत्सव बड़े उत्साह से मनाया जा रहा’

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Chitra Wagh On Sushma Andhare | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) के दर्शन के लिए आज १० सितंबर को भाजपा नेता चित्रा वाघ आई थी. इस दौरान उन्होंने बाप्पा का दर्शन करने के बाद महायुती के नेताओं की और ताकत बढ़ने की इच्छा व्यक्त की. इस मौके पर ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन (Punit Balan) ने वाघ का स्वागत करते हुए सम्मानित किया. (Bhau Rangari Ganpati)

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए चित्रा वाघ ने कहा कि हर वर्ष मैं यहां आती हूं और एक नई ऊर्जा, वर्षभर की ऊर्जा गणराय से लेकर जाती हूं. मुझे मेरे भाई पुनीत पर पहले से अभिमान है. सभी मंडल के कार्यकर्ता खुलकर कहते है. सवाल खड़ा हुआ था कि गणेशोत्सव मनाया जाए या नहीं. लेकिन पुनीत दादा बालन की तरफ से मदद का हाथ बढ़ाने पर फिर से एक बार जोरशोर से पुणे के गली गली में गणेशोत्सव बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि उन्होंने गणराय से मांगा है कि पुनीत की दुख तकलीफें खत्म करे, गणराय उन्हें अधिक बल दे, ताकि वे और अच्छी सेवा कर सके.

शिवसेना नेता सुषमा अंधारे द्वारा पुनीत बालन को लेकर की गई टिप्पणी पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि आज मैं किसी का नाम लेकर अपना मुंह खराब नहीं करना चाहती हूं. गणपति बाप्पा सभी को सद्बुद्धि दे. वे जितना करते हैं उसकी तुलना में कोई कण भर भी करे और फिर बोले.

जो करते है उन्हें प्रोत्साहन देने की जरुरत है. ताकि वह और जी जान से काम करे. पैर खींचना या कुछ भी बोलना आप सभी लोग देख रहे है, जो बाप्पा की अच्छी सेवा करते है उनसे पूछो जो उनके लिए काम करते है. वे आपको बताएंगे कि पुनीत बालन क्या काम करते है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *