पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Kondhwa Pune Crime News | पिसोली में पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी कर रहे गिरोह को कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने अविनाश धनाजी शिंदे (उम्र 32, नि. येवलेवाडी), रोहित राजू चौधरी (उम्र 24, नि. येवलेवाडी), आकाश किशोर चौधरी (उम्र 29, नि. होलकरवाडी, शेवालवाडी), विशााल किशोर चौधरी (उम्र 27, नि. येवलेवाडी), अभिजीत किशोर चौधरी (उम्र 23, नि. देवाची ऊरुली) को गिरफ्तार किया है. ये सारे लोग शातिर अपराधी है. (Kondhwa Pune Crime News)
गिरोह के सरगना अविनाश शिंदे के खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूटपाट, डाका डालने की तैयारी सहित कुल 13 मामले दर्ज है. उसके साथियों पर भी हत्या के प्रयास, लूटपाट का केस दर्ज है.
इस मामले में पुलिस कांस्टेबल विशाल मेमाणे ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंढवा पुलिस स्टेशन की जांच टीम गुरुवार की रात गश्त लगा रही थी. तभी पिसोली के धर्मावत पेट्रोल पंप के पीछे कुछ अपराधी जमा हुए है. खबर मिली कि वे डाका डालने की तैयारी कर रहे है.
इसके आधार पर पुलिस ने इन अपराधियों को चारों तरफ से घेर कर पकड़ा. उनके पास से लोहे की तलवार, मिर्ची पाउडर, दो मोटरसाइकल सहित 91 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है. धर्मावत पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी के लिए जमा होने की बात उन्होंने पुलिस को बताई. पुलिस उपनिरीक्षक डिगोले मामले की जांच कर रहे है.
Leave a Reply