पुणे : Kothrud Assembly Constituency | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोथरूड विधानसभा को लेकर भाजपा में खींचतान शुरू होने की चर्चा है. महायुति में कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र भाजपा के लिए छोड़े जाने की संभावना है. कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से मुरलीधर मोहोल और मेधा कुलकर्णी को दिल्ली भेजने का मौका मिला है. यहां से चंद्रकांत पाटिल को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है. इसी बीच पूर्व शहर सुधार समिति के अध्यक्ष और भाजपा के नगरसेवक अमोल बालवडकर ने कोथरूड विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने इसका दावा भी किया है. (Kothrud Assembly Constituency)
इस निर्वाचन क्षेत्र से मेधा कुलकर्णी विधायक थी. उनकी उम्मीदवारी को दरकिनार कर कोल्हापुर के चंद्रकांत पाटिल को यह निर्वाचन क्षेत्र दिया गया था. लेकिन इस बार यहां के स्थानीय नगरसेवक ने इसी निर्वाचन क्षेत्र से दावा किया है. इसलिए आने वाले समय में कोथरूड विधानसभा सीट को लेकर भाजपा में कलह होने की आशंका पैदा हो गई है.
भाजपा के पूर्व शहर सुधार समिति अध्यक्ष और नगरसेवक अमोल बालवडकर ने कोथरूड विधानसभा पर दावा ठोकते हुए उम्मीदवारी देने का दावा किया है. वे कोथरूड विधानसभा सीट के लिए इच्छुक है. फिलहाल कोथरूड विधानसभा सीट से चंद्रकांत पाटिल मौजूदा विधायक है. इस निर्वाचन क्षेत्र पर बालवडकर द्वारा दावा किए जाने से भाजपा में कलह पैदा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.
अमोल बालवडकर ने बालेवाडी में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करते हुए कोथरूड विधानसभा सीट पर दावा किया है.
उन्होंने इस मौके पर कहा कि मैं भाजपा से इच्छुक हूं. पार्टी इस पर जरुर विचार करेगी. साथ ही भाजपा मेरिट के आधार पर उम्मीदवार का चयन करेगी.
Leave a Reply