पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Lonavala Pune Crime News | १० वर्ष पूर्व मृत महिला के नाम पर गारंटी पत्र देकर कुलमुखत्यार पत्र लेकर उसके जरिए जमीन का डॉक्यूमेंट्स तैयार करने के मामले में सम्राट अशोक क्लब और रिसॉर्ट्स के संचालकों पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अशोक मिश्रीलाल खिवंसरा (नि. मोदीबाग, गणेशखिंड रोड) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में दुय्यम निबंधक बापू जमदाडे ने लोनावाला शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Lonavala Pune Crime News)
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरसोली में गुट नंबर ११3/२ क्षेत्र ४ हेक्टर जमीन है. इस प्रॉपर्टी को सत्यवती बैजनाथ गुप्ता, शिलावती वधाराम गुप्ता, ब्रिजरानी रामप्रसाद गुप्ता की तरफ से कुलमुखत्यारधारक प्रकाश संपतकुमार दुगड और अशोक मिश्रीलाल खिवंसरा ने सम्राट अशोक क्लब्स और रिसॉर्ट्स के संचालक अशोक मिश्रीलाल खिंवसरा को लिखकर दिया है. यह रजिस्ट्रेशन १ दिसंबर २००७ को हुआ था.
इसे लेकर सुरेश मांगीलाल जैन की तरफ से कुलमुखत्यार धारक निशा प्रकाश रखयानी (नि. पिंपरी)
ने लोणावला दुय्यम निबंधक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. दुय्यम निबंधक कार्यालय ने सभी को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. खिवंसरा द्वारा पेश की गई दलील को तर्कसंगत न पाकर निबंधक कार्यालय ने जांच शुरू की. इसी बीच शिलावत वधाराम गुप्ता का 13 नवंबर १९९७ को मुंबई में निधन हो गया था. इसके करीब १० वर्ष बाद प्रथम दृष्टया नजर आया कि उनके नाम पर फर्जी गारंटी पत्र तैयार कर जोड़ा गया. जिला निबंधक के आदेशानुसार शिकायत दर्ज कराई गई है. लोणावळा शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Leave a Reply