Pune Crime News | पुणे : कार चालक की बदतमीजी, बाइक सवार महिला से बीव चौक में मारपीट; पाषाण परिसर की घटना

,

Molestation

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Crime News | ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर तेज गति से जा रहे कार चालक से सवाल करने पर कार चालक ने बाइक सवार महिला के साथ बहस की. साथ ही महिला के साथ असभ्य बर्ताव कर छेड़छाड़ की. जबकि कार में सवार महिला ने बाइक सवार को हाथ से मारकर जख्मी कर दिया. यह घटना पाषाण लिंक रोड के महाबलेश्वर होटल चौक में शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे हुई. इस मामले में चतुश्रृंगी पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है. (Pune Crime News)

इसे लेकर पीड़ित महिला ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर फोर व्हीलर (एमएच 12 पीसी 6011) के चालक स्वप्निल अशोक केकरे (उम्र-57) व उसकी पत्नी श्रिया स्वप्निल केकरे (उम्र-52, दोनों नि. कपिल अखिला सोसायटी, पैन कार्ड क्लब रोड, बाणेर, पुणे) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1),74, 115,352,3(5) मोटर वाहन कानून की धारा 119/177, 184 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अपनी बाइक से पाषाण लिंक रोड से जा रही थी. इसी दौरान आरोपी स्वप्निल केकरे तेज गति से फोर व्हीलर चलाते हुए ट्रैफिक नियमों की उपेक्षा करते हुए जा रहा था. इसे लेकर शिकायतकर्ता ने उससे सवाल किया. इस पर आरोपी ने शिकायतकर्ता का रेनकोट पकड़कर असभ्य बर्ताव कर छेड़छाड़ की. साथ ही नाक पर जोर से मुक्का मारकर शिकायतकर्ता को जख्मी कर दिया. इस दौरान महिला ने आरोपी के कार की चाबी निकाल ली. इससे भड़की आरोपी स्वप्निल की पत्नी ने शिकायतकर्ता से हाथ से मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Undri Pune Crime News | पुणे: उंड्री का ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल अवैध; अध्यक्ष, संचालक, मुख्याध्यापक पर केस दर्ज

Indrani Balan Foundation | गांवों और बस्तियों के सतत विकास के लिए गोपालन और बायोगैस; पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक का मिला बड़ा सहयोग


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *