पुणे : Undri Pune Crime News | ईरा एजुकेशन सोसायटी पुणे संचालित ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल उंड्री के अवैध स्कूल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इससे पूर्व चिंचवड के ऑर्चिड स्कूल पर चिंचवड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुणे के स्कूल पर कोंढवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. (Undri Pune Crime News)
इस मामले में ज्ञानदेव आबाजी खोसे (उम्र-55, नि. श्रीगणेश सोसायटी, वाघोली) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल उंड्री संस्था के अध्यक्ष जे डीकोस्टा (नि. बेंगलुरू), संचालक समीर गोरडे (नि. विमाननगर, पुणे), मुख्याध्यापिका अनिता नायर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4),336(2), 336(3),3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई 2024 से संदिग्धों ने सरकार द्वारा तय किए गए किसी भी नियम व शर्तों को पूरा न कर ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल खुला रखा. इस स्कूल में पहली से 10वीं तक के अवैध रुप से क्लास चल रहे थे. यह क्लास शुरू करने के लिए सरकार से किसी तरह की परमिशन अथवा मान्यता नहीं ली. साथ ही स्कूल अवैध होने के बावजूद अभिभावकों को झूठ बोलकर विद्यार्थियों को अवैध रुप से स्कूल में प्रवेश देकर फीस वसूल की. विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट व अन्य शैक्षणिक कागजात कब्जे में लेकर सरकार, विद्यार्थी व अभिभावकों से ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Hadapsar Pune Crime News | पुणे: घर में घुसकर महिला के सामने अश्लील हावभाव, युवक गिरफ्तार
Pune Crime Branch News | पुणे : मकोका मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply