पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Manorama Khedkar | IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ मुलशी तालुका के किसान की जमीन पर कब्जा करने के वक्त पिस्तौल दिखाने और मारपीट करने के मामले में पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब पुलिस ने मनोरमा खेडकर की पिस्तौल और फोर व्हीलर गाड़ी को जब्त कर लिया है. (Manorama Khedkar)
पौड पुलिस ने मनोरमा खेडकर को महाड के एक होटल से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें दो दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई गई थी. इस दौरान खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्तौल और वाहन कब्जे में लेकर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की दलील पुलिस ने कोर्ट में दी थी.
इसके अनुसार मनोरमा खेडकर से पिस्तौल व लैंड क्रुजर गाड़ी पौड पुलिस ने जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई पुणे ग्रामीण पुलिस के स्थानीय क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर सकपाल, पौड के पुलिस उपनिरीक्षक योगेश जाधव की टीम ने की.
जमीन के विवाद में किसान को बंदूक से डराने के मामले में पूजा के मां-पिता पर केस दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148, 149 आर्म्स एक्ट 3(25) के तहत केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पंढरीनाथ कोंडीबा पासलकर (उम्र 65, व्यवसाय. खेती, मूल नि. मु पो केडगांव (आंबेगांव पुनवर्सन) ता.दौड जि.पुणे) ने पौड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
Leave a Reply