Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार

,

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Yerawada Jail News | हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी के येरवडा जेल से भाग जाने की चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कैदी का नाम आत्माराम उर्फ आत्म्या लाडक्या भवर (उम्र-34, नि. पो. देवीपाडा, हरोसाली ता. वाडा, जि. पालघर) है. इस मामले में जेल अधिकारी हेमंत दिनकर पाटिल ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Yerawada Jail News)

शहापुर पुलिस स्टेशन में 2009 में हुए हत्या के मामले में आत्माराम भवर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. उसे हत्या के मामले में 10 जुलाई 2012 को उम्रकैद व दो हजार रुपए के दंड, और दंड नहीं भरने पर छह महीने के कारावास की सजा सुनाई गई थी. उसे ओपन येरवडा जेल में रखा गया था. वह फिलहाल येरवडा जेल में सजा काट रहा था.

शनिवार 13 जुलाई की शाम साढ़े पांच से पौने छह बजे के बीच पुलिस कांस्टेबल तौसीफ सय्यद सभी कैदियों की गिनती कर रहे थे. इसी दौरान भवर बैरेक में नजर नहीं आया. जेल में उसकी तलाश की गई तो वह कहीं नहीं मिला. इसलिए उसके भाग जाने की पुष्टि हुई. आत्माराम भवर कब कैसे फरार हो गया. इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए, आरोपी गिरफ्तार

IAS Puja Khedkar | केंद्र द्वारा पूजा खेडकर की जांच; राज्य की तरफ से रिपोर्ट भेजी जाएगी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *