पिंपरी : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Sangvi Pune Murder Case | सांगवी में पुरानी रंजिश में शातिर अपराधी दीपक दत्तात्रय कदम (नि. पुरानी सांगवी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना 29 मई की रात पौने दस बजे माहेश्वरी चौक के इंद्रप्रस्थ सोसायटी के पास हुई थी. इस मामले में सांगवी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अमन राजेंद्र गिल (उम्र 18, नि. नवी सांगवी) को कब्जे में लेकर सख्ती से पूछताछ कर सुजल राजेंद्र गिल, (उम्र 19, नि. नवी सांगवी), सौरभ गोकुल घुटे, (उम्र 22, नि. जुनी सांगवी) को औंध परिसर से शुक्रवार 31 मई को गिरफ्तार किया गया. (Sangvi Pune Murder Case)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. उस पर इससे पूर्व हत्या के प्रयास का एक केस दर्ज किया गया था. दीपक कदम की 20 दिन पहले आरोपी सुजल गिल व अमन गिल से झगड़ा हुआ था. उस वक्त मृतक दीपक ने सुजल व अमन को धमकाया था. इसका गुस्सा अमन के मन में था.
इसी गुस्से में बुधवार की रात नवी सांगवी के माहेश्वरी चौक के इंद्रप्रस्थ सोसायटी के पास मुख्य सड़क पर आरोपियों ने बाइक पर जा रहे दीपक पर फायरिंग कर दी. दीपक के चेहरे पर दो गालियां लगी. उसे उपचार के लिए औंध के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उपचार से पूर्व ही उसकी मौत होने की होने की पुष्टि कर दी.
आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमें तैयार की गई थी. जांच टीम ने गुरुवार को अमन गिल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शुक्रवार को सुजल और सौरभ को गिरफ्तार किया. अमन गील पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. उस पर एक केस दर्ज है. आरोपी अमन गिल को 4 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. जबकि अन्य दो आरोपियों को आज (शनिवार) को कोर्ट में पेश किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त क्राइम संदिप डोईफोडे, पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन हिरे के मार्गदर्शन में सांगवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, सहायक पुलिस निरीक्षक तानाजी भोगम, पुलिस उप निरीक्षक चक्रधर ताकभाते, पुलिस उपनिरीक्षक किरण कणसे, पुलिस कांस्टेबल पुलिस हवलदार प्रकाश शिंदे, विवेक गायकवाड, विजय मोरे, प्रमोद गोडे, विनोद सालवे, राजेंद्र शिरसाट, नितिन काले, विनायक डोलस, पुलिस नाईक प्रवीण पाटिल, पुलिस कांस्टेबल आकाश खंडागले, विजय पाटिल, निलेश शिंगोटे, राजाराम माने, सुहास डंगारे की टीम ने की.
Leave a Reply