पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Hadapsar Pune Crime News | शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की को भगाकर उसके साथ बार बार बलात्कार किया. इस मामले में हडपसर पुलिस ने एक युवक पर पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 1 मार्च 2024 से 31 मई 2024 के दौरान पुणे शहर और आसपास के परिसर में समय समय पर हुई है. (Hadapsar Pune Crime News)
इसे लेकर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने शुक्रवार 31 मई को हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर परमेश्वर राजाभाऊ देडे (उम्र-21, नि. मोले आला, लोणी कालभोर, मूल नि. नवीन रेणापुर नाका, आर्वी गायरान, लातुर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 366, 363, 376, 376(2)(एन), पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़ितज लड़की के साथ पहचान की. लड़की के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद उसे शादी का झांसा देकर उससे समय समय पर मुलाकात कर शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद 1 मार्च को लड़की को लेकर भाग गया. उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बार बार लैंगिक अत्याचार किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Leave a Reply