Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी मार्केट में हो रही थी नामी कंपनी के नकली कपड़ों की बिक्री, 10 लाख का माल जब्त

,

Sanjay-Tradelinks-Pimpri

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | ब्रांडेड कंपनी का लोगो इस्तेमाल कर नकली कपड़े बेचने के मामले में पिंपरी बाजार के दो दुकानदारों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई गुरुवार 30 मई की दोपहर दो से शाम साढे पांच बजे के बीच हुई. इस कार्रवाई में साई चौक के शिव गारमेंट्स, संजय ट्रेडलिंक इन दो दुकान से 10 लाख का माल जब्त किया गया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

इस मामले में संजय चंद्रकांत भोजवानी (नि. ज्योतीबा मंगल कार्यालय के पास, कालेवाडी, पिंपरी), संजू दिलीप बसतांनी (नि. एसके पलास पैराडाइज, नव महाराष्ट्र स्कूल के पास, पिंपरी) के खिलाफ कॉपीराइट कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में महेश विष्णु कांबले (उम्र-41, नि. जनवाडी, शिवाजीनगर, पुणे) ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महेश विष्णु यूनायटेड एंड यूनायटेड ट्रेडमार्क एंड अॅथोरिटी नई दिल्ली कंपनी में जांच अधिकारी के तौर पर काम करते है. उनकी कंपनी की तरफ से कॉपी राइट का कोई उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ कॉपीराइट कानून व ट्रेडमार्क कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाती है. फिलहाल उनकी कंपनी के पास अंडर आर्मर, नायके, जॉर्डन जैसी विदेशी ट्रेडमार्क कंपनी का अधिकृत कॉपीराइट व ट्रेडमार्क कानून के तहत कार्रवाई करने का अधिकार है.

इस बीच पिंपरी कैंप के कुछ दूसरे दुकानों में अंडर आर्मर, नायके, जॉर्डन कंपनी का फर्जी लोगो का इस्तेमाल कर कपड़े बेचे जाने की जानकारी उन्हें मिली. शिकायतकर्ता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने शिकायकतकर्ता के साथ साई चौक परिसर के दुकान में जाकर निरीक्षण किया तो नकली कपड़ा बेचे जाने की जानकारी सामने आई. आरोपियों ने अपने दुकान में शिकायतकर्ता की कंपनी के स्वामित्व वाला अंडर आर्मर, नायके, जॉर्डन कंपनी का नकली टी शर्ट, शॉर्ट पैंट, ट्रैक पैंट, जैकेट बेचते व बिक्री के लिए रखे मिले. इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 लाख 31 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया है. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कडलग कर रहे है.

Hadapsar Pune Crime News | पुणे : जन्मदाता पिता ने किया नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत, कुकर्मी बाप गिरफ्तार

Manoj Jarange Patil At Pune Shivaji Nagar Court | मनोज जरांगे पाटिल पुणे के कोर्ट में पेश, आखिर क्या है मामला? (Video)

Blood Sample Temparing Case | पुणे हिट एंड रन प्रकरण : ब्लड सैंपल में हेरफेर करने के मामले में ससून की नर्स पुणे पुलिस की ‘रडार’पर (Video)

Dr Shrihari Halnor On Dr Ajay Taware | डॉ. अजय तावरे के दबाव की वजह से ब्लड का सैंपल बदला, डॉ. श्रीहरी हलनोर का खुलासा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *