पुणे में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – पुणे में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। जिसके मुताबिक, शहर में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागु किया गया है। इस संबंध में आदेश सह पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे ने देर रात जारी किया। हालांकि ‘कंटेन्मेंट’ जोन पूरी तरह बंद रहेगा। इस क्षेत्र में यातायात को भी बंद कर दिया गया है।

राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस दौरान शहर को दो भागों में विभाजित किया गया है। एक ‘कंटेन्मेंट’ जोन और दूसरा नॉन ‘कंटेन्मेंट’ जोन। नियमानुसार ‘कंटेन्मेंट’ जोन में पहले की तरह ही संपूर्ण पाबंदी रहेगी। जबकि नॉन ‘कंटेन्मेंट’ जोन में कुछ-कुछ जगहों पर छूट दी गयी है। लेकिन, राज्य में शाम 7 बजे से दूसरे दिन सुबह 7 बजे तक जनता को बंद करना होगा।

जिसे देखते हुए पुणे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अनुसार कोई भी बिना कारण के बाहर नहीं जा सकता है। साथ ही वाहनों को सड़क पर नहीं आने दिया जाएगा। ये आदेश 31 मई तक लागू रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.