देश भर में मरीजों का आकड़ा 1 लाख के पार, 24 घंटे में कोरोना के 4970 नए मामले, 134 की मौत

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24- – भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म हो गया है। आज से चौथा चरण भी शुरू हो आया है। बावूजद इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 101139 पहुंच गया है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक 3163 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस से करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के मामले करीब 46 लाख पार कर चुके हैं।

 

 

 

पिछले 24 घंटे में  कोरोना के  4970 मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में  101139 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 57,933 एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 38.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

बात करें महाराष्ट्र की तो यहां संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और इस दौरान 51 लोगों की जान गई। महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है। वहीं, मुंबई में कोरोना के 1,185 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,335 तक पहुंच गई और 23 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 757 तक जा पहुंचा। महाराष्ट्र में अब तक 1249 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.