आदेश जारी…महाराष्ट्र में अब 31 मई तक लॉकडाउन

0

मुंबई. एन पी न्यूज 24 – पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। राज्य के मुख्य सचिव अजय मेहता ने लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया। बता दें कि 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की मियाद पूरी हो रही है। इस तरह  महाराष्ट्र ने औपचारिक तौर पर लॉकडाउन-4 की घोषणा कर दी।

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 30706 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 7088 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1135 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में कोरोना की स्थिति: भारत में कोरोना वायरस की एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4987 नए मामले सामने आए हैं और करीब 120 लोगों की मौतें हुई हैं। रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 90927 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 90927 केसों में 53946 एक्टिव केस हैं, वहीं 34108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.