Coronavirus : देश में 24 घंटे में कोरोना के 3525 नए मामले, 122 की मौत, कुल अकड़ा 74280 के पार

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24- –कोरोना वायरस का भारत में कहर जारी है। देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है और चौथे की अनौपचारिक घोषणा भी हो गई है, मगर तभी कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3525 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 122 मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 74281 केस आ चुके हैं। इनमें 47480 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 2415 मरीजों की जान जा चुकी है। इस वायरस के संक्रमण से मौत की दर 3.2% है. वहीं रिकवरी रेट 31.74% है।

 

 

 

देश के पूरे केस का एक तिहाई केस अकेले महाराष्ट्र में है। अब यहां कुल मरीजों की संख्या 24 हजार 427 हो गई है, जबकि 921 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां अब तक 8 हजार 903 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 537 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु आ गया है।  यहां अब तक 8718 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 61 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में अब तक 7639 मामले आए हैं, जिसमें 86 की मौत हुई है।

इन राज्यों में जानें कोरोना का हाल –
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2090 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1056 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 46 की मौत भी हुई है।

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 831 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 383 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 3664 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1873 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 82 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: राजस्थान भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित दिख रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 4126 मामले सामने आ चुके हैं। 113 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 2378 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 2173 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 612 की मौत हो चुकी है। इनमें से 198 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत हुई है। इसके अलावा गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 80, आंध्र प्रदेश में 45, तमिलनाडु में 53, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 10, हरियाणा में 11, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 43.42 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं और 2.92 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को हराकर 16.02 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.