लॉकडाउन4.0 पर 6 घंटे मैराथन चर्चा आज… दो चरणों में मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे मोदी

0

नई दिल्ली।एन पी न्यूज 24 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट पर बात करेंगे। मुख्यमंत्रियों से उनकी यह पांचवी बातचीत होगी। बातचीत दोपहर 3 बजे शुरू होगी चर्चा। बता दें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण 3 मई को लागू किया गया था, जिसकी अवधि 17 मई को खत्म होनी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली ये चर्चा पिछली बैठकों से अलग होगी।

इस बार दो सेशन होंगे, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा। पिछली बैठकों में 10-11 मुख्यमंत्री ही अपनी बात रख पाते थे, क्योंकि समय कम होता था। आज ये बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होगी, जो पहले शाम 5.30 बजे तक चलेगी। उसके बाद करीब तीस मिनट का ब्रेक होगा, जिसके बाद फिर बैठक शुरू होगी और जब तक चर्चा चलेगी, तब तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इस चर्चा के लिए करीब 6 घंटे का वक्त निर्धारित किया गया है।

बता दें कि अनेक राज्यों में कोरोना की बढ़ रही संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संबंधित मुख्यमंत्रियों ने फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मंशा जाहिर की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.