विशाखापट्टनम : एन पी न्यूज 24 – आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है। विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस जहरीली गैस से करीब 1000 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, जहरीली गैस का रिसाव बंद हो गया है। हाालंकि, अभी भी हालत नियंत्रण में नहीं है।
There have been 7 casualties so far, one of them fell into well while trying to escape. #VizagGasLeak occurred at around 3:30 am today morning. The evacuation operation is still underway. The plant was shut due to the countrywide lockdown: Andhra Pradesh DGP, DG Sawang to ANI. pic.twitter.com/ua4wT6PWwZ
— ANI (@ANI) May 7, 2020
जहरीली गैस का रिसाव बंद –
इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं। फिलहाल, पांच गांव खाली करा लिए गए। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, घंटों मेहनत के बाद रिसाव पर काबू पा लिया गया है।
CM YS Jagan Mohan Reddy will leave for Vizag & visit King George Hospital where the affected are being treated. Chief Minister is closely monitoring the situation and has instructed the district machinery to take immediate steps and provide all help: CMO #VizagGasLeak https://t.co/1RsJRGTT7e
— ANI (@ANI) May 7, 2020
3000 लोग रेस्क्यू –
इसके साथ ही फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। अभी 170 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सीएम जगन मोहन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गए हैं।
कइयों की हालत गंभीर –
सरकारी अस्पताल में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें अधिकतर बुजुर्ग और बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में 150-170 लोग भर्ती कराए गए हैं। इसके अलावा कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। 1500-2000 बेड की व्यवस्था कर ली गई है। इस बीच नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे एनडीएमए (नेशनल डिजास्टर मनगमेन्ट ऑटोरिटी) के साथ मीटिंग करेंगे।
Spoke to officials of MHA(Ministry of Home Affairs) and NDMA (National Disaster Management Authority) regarding situation in Visakhapatnam, which is being monitored closely. I pray for everyone’s safety and well-being in Visakhapatnam: Prime Minister Narendra Modi. #VizagGasLeak pic.twitter.com/kQkjCDA8ve
— ANI (@ANI) May 7, 2020
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव हुआ है | रिसाव की शुरुआत सुबह 2.30 बजे हुई। गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए और कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, गैस लीकेज के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
In the wake of the situation in Visakhapatnam, PM Narendra Modi has called for a meeting of the NDMA at 11 AM today: Prime Minister's Office. #VizagGasLeak pic.twitter.com/stEq5YVqZV
— ANI (@ANI) May 7, 2020
Leave a Reply