सोने की चमक बढ़ी, चांदी में फिर आया निखार, दोनों धातुओं के भाव में बढोतरी

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24- सोने की चमक एक बार फिर बढ़ी है। घरेलू वायदा के साथ ही वैश्विक हाजिर और वैश्विक वायदा कीमतों में भी गुरुवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी वायदा और हाजिर बाजार में बढ़त देखी गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.34 फीसद या 155 रुपये की बढ़त के साथ 45,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

इसके अलावा एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 0.12 फीसद या 54 रुपये की बढ़त के साथ 45,649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.27 फीसद या 4.53 डॉलर की बढ़त के साथ 1,690.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, सोने की वैश्विक वायदा कीमत गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर 0.33 फीसद या 5.50 डॉलर की तेजी के साथ 1694 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

चांदी भी चमकी : एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो इसमें भी गुरुवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गुरुवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.41 फीसद या 170 रुपये की बढ़त के साथ 42,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वैश्विक स्तर पर चांदी के भी हाजिर और वायदा भाव में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.96 फीसद या 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर गुरुवार सुबह 0.47 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 15.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

प्लेटीनम के भी नखरे : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी के अलावा दूसरी कीमती धातुओं की बात करें, तो गुरुवार सुबह प्लेटीनम का हाजिर भाव 1.40 फीसद या 10.56 डॉलर की बढ़त के साथ 763.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पेलैडियम का हाजिर भाव 1.04 फीसद या 18.72 डॉलर की बढ़त के साथ 1822.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.