Coronavirus : देश में 24 घंटे में मिले 3500 से ज्यादा नए मरीज, 50000 का आकड़ा हुआ पार, 1783 की हो चुकी मौत

0

नई दिल्ली :  एन पी न्यूज 24 – देश में कोरोना वायरस का संक्रमण खौफनाक तरीके से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 7 मई गुरुवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं। यह जानलेवा वायरस देश में अबतक कुल 1783 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कुल 52952 मामलों में 15267 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 35902 हो गए हैं।

24 घंटे में मिले 3500 से ज्यादा नए मरीज, 90 लोगों की मौत –
पिछले 24 घंटो में देश में करीब 3500 नए मामले आए हैं और करीब 90 लोगों की मौत हुई है। पिछले तीन दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज है। 4 मई को देश में 41 हजार संक्रमित थे, जो अब यानी 7 मई की सुबह तक बढ़कर करीब 53 हजार हो चुके हैं। हर रोज औसतन 3500 नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस का विस्तार एक जैसा नहीं है।

महाराष्ट्र टॉप पर –
देश के पश्चिमी तट के राज्यों में जहां कोरोना संकट ज्यादा भीषण है, वहीं पूर्वी राज्यों में अभी तक कम मामले सामने आए हैं। जिन 4 राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है उनमें महाराष्ट्र सबसे आगे हैं जहां पर अबतक कुल 16 हजार 758 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 651 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3094 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. यहां अब तक 6 हजार 625 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 396 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 5532 मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की जान गई है और तमिलनाडु में 4829 मामले सामने आए हैं जिनमें 35 लोगों की जान गई है।

यूपी में भी बड़ा मामला –
इसके बाद राजस्थान में अब तक 3317 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 92 लोगों की मौत हो चुकी। वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक 3138 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 185 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब यहां मरीजों की संख्या 2998 हो गई है, जिसमें 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में 15000 से ज्यादा लोग कोरोना से हुए ठीक –
अच्छी बात यह है कि देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। देश में 15000 से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस को हराकर ठीक हुए हैं। देशभर में अब कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15266 हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.