हिंदुस्तान के 8 शहरों में हैं 56.5% कोरोना के मामले, जानें 4 महानगरों के आकड़े

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – देश में कोरोना वायरस का संक्रमण खौफनाक तरीके से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 7 मई गुरुवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं। यह जानलेवा वायरस देश में अबतक कुल 1783 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कुल 52952 मामलों में 15267 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 35902 हो गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र राज्य से सामने आ रहे हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। साथ ही चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है।

जानें 4 महानगरों के आकड़े –
1. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 20% मामले मुंबई शहर से सामने आ रहे हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 769 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 10,567 हो गई। मुंबई में एक दिन में 25 लोगों की मौत हो गई, कुल मरने वालों की संख्या 412 हो गई। 2287 लोग ठीक हो चुके है। कल 443 कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया है।

2. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 428 नए मामले आये है। जिसके बाद ये आकड़ा 5532 हो गया है। दिल्ली में एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में तीन दिन के बाद एक संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतक संख्या 65 पर पहुंच गई।

3. चेन्नई में भी संक्रमण के चलते बुरा हाल है, यहां पर अभी तक कुल 2331 केस सामने आ चुके हैं। चेन्नई का एक सब्जी बाजार कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, यहां से लगातार मामले सामने आ आ रहे हैं।

4. बात करें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना संक्रमण के कुल 754 मामले हैं। यहां पर अभी तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है उसी के साथ 136 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. कोलकाता शहर में एक्टिव केस 524 हैं।

इसके अलावा देश के कुल मामले का 9% (4716) अहमदाबाद से, 4% (2087) पुणे से, मध्यप्रदेश के इंदौर (1681) और महाराष्ट्र के थाणे जिले (1616) से 3-3 % मामले कोरोना के हैं। मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। पुणे समाचार आपसे अपील करता है कि कृपया लॉकडाउन और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.