DRDO ने बनाया UV ब्‍लास्‍टर टावर, 10 मिनट में कमरा कर देगा वायरस मुक्‍त

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोनो वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा ज़रूरी है उन जगहों को सैनिटाइज और इन्फेक्शन फ्री रखना जहां कोरोना केस ज्यादा हैं। ऐसे में जल्दी और केमिकल फ्री सैनिटाइजेशन के लिए ही डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (डीआरडीओ) ने अल्ट्रावायलेट (यूवी) डिसइन्फेक्शन टावर बनाया है। यह मशीन 12 गुणा 12 के कमरे को 10 मिनट में वायरस मुक्‍त करने की क्षमता रखती है।

सोमवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि, ‘यूवी ब्लास्टर प्रयोगशालाओं, दफ्तरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कंप्यूटर और दूसरे हाई टेक सतहों के लिए उपयोगी है, जहां रसायनिक तरीकों से डिसइंफेक्शन करना उपयोगी नहीं है। यह प्रोडक्ट ऐसी जगहों पर भी प्रभावी हो सकता है जहां लोगों की ज्यादा मौजूदगी रहती है, जैसे कि एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल्स, मेट्रो, होटलों, फैक्ट्रियों और दफ्तरों आदि में।’ इसे वाईफाई के जरिये भी दूर से चलाया जा सकता है। 400 स्‍क्‍वायर फीट क्षेत्र को यह 30 मिनट में वायरस मुक्‍त कर देगा।

 

 

 

 

 

कैसे काम करेगा यूवी ब्लास्टर –
यूवी ब्लास्ट में अल्ट्रा वायलेट लैंप लगे हैं। इसमें नीचे पहिया भी है। इसका उपयोग एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेन, हॉल, घर या कहीं भी किया जा सकता है। इसे मोबाइल या एप के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है। उदाहरणस्वरूप किसी हॉल में कोरोना वायरस को यदि मारना है तो इसे वहां रखकर हॉल को बंद दिया जाएगा। बाहर से ही इसे ऑन कर दिया जाएगा। कुछ ही देर में कोरोना वायरस को मार देगा। एप या मोबाइल पर काम पूरा होने की जानकारी सामने आ जाएगी। ऑपरेशन के दौरान इसके नजदीक लोग नहीं जा सकेंगे क्योंकि इससे तेज किरणें निकलेंगी। यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.