शराब की दुकान खुलते ही शराबी ने की आरती, तोड़ा नारियल, इंटरनेट पर वीडियो हो रहा वायरल

0

बेंगलुरु : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस  के प्रकोप के चलते भारत को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार ने ग्रीन जोन में शराब के ठेके खुलने की इजाजत दी है। लेकिन, लोगों ने यहां सरकार की ओर से बताए गए डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ा दी हैं। धक्का-मुक्की के करते हुए लोग लंबी कतारों में खड़े हैं। लेकिन, इस ढील से पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

 

 

 

 

 

 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। शराब का ठेका खुला तो शख्स ने दुकान के बाहर आरती की और नारियल तक फोड़ दिया। ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। यही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के आगे वह व्यक्ति आरती भी कर रही है। कैप्शन में लिखा, ‘शराब पीने वाला शख्स शराब की दुकान की पूजा करते हुए. बेंगलुरु में दुकान खुली तो ऐसा देखने को मिला. वीडियो देखने के बाद समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं…’ बता दें कि बालाजी नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘शराब पीने वाला शख्स शराब की दुकान की पूजा करते हुए। बता दें कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शराब की सरकारी दुकानें खोलने का आदेश जारी कर इन दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए मार्शल तैनात करने का निर्देश भी दिया है।

 

 

 

सरकार के एक अधिकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। शहर में सरकारी एजेंसियों और निजी तौर पर चलाई जाने वाली 850 शराब की दुकानें हैं। सरकार ने अभी केवल एल-7 और एल-8 लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों को ही शहर में बिक्री की अनुमति दी है, जो चार सरकारी एजेंसियों द्वारा चलाई जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.