Good News : 162 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती हुई है। प्रति सिलेंडर करीब 162 रुपए दाम कम हुए हैं। यह लगातार तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम हुई। इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 744 रुपए से घटाकर 581.50 हो गई है। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 256 रुपये घटकर 1029.50 रुपए हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में नई दर 579 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, कोलकाता में 584.50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम हो गया है। चेन्नई में 569.50 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत हो गई है। बता दें कि भारत में एलपीजी सिलेंडरों की कीमत मुख्य रूप से दो कारकों पर निर्भर है – एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतें, अमेरिकी डॉलर और रुपए की विनिमय दर।

जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत –
– IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 581 रुपए रह गई है जो 744 रुपए थी।

– कोलकाता में 584.50 रुपए, मुंबई में 579.00 रुपए और चेन्‍नई में 569.50 रुपए पर गई है जो क्रमश: 774.50 रुपए 714.50 रुपए और 761.50 रुपए हुआ करती थी।

– 19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली मई से लागू हो गए हैं। दिल्‍ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 256 रुपए सस्‍ता हुआ है. इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1285.50 रुपए थी जो पहली मई से घटकर 1029.50 रुपए पर आ गई है। इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1086.00 रुपए, मुंबई में 978.00 रुपए और चेन्‍नई में 1144.50 रुपए पर आ गई है।

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.