Coronavirus : राजस्थान निवासी की कुवैत में मौत, मृतक के कपड़ों से परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

0

जयपुर : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से देश-विदेश में हर दिन हजारों मौतें हो रही है। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर देखा जा रहा है। अब इसका सीधा असर भारत में दिखने लगा है। मौजूदा समय में देश में कोरोना मरीजों की संख्या 34,934 है। जबकि1,157 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कोरोना की वजह से कुछ लोगों के परिजनों को उनके अतिंम संस्कार करने का नसीब नहीं हो पा रहा है। इस बीच खबर आई है कि एक कोरोना मरीज होटल व्यवसायी दिलीप कलाल की कुवैत में मौत हो गई। वह कोरोना से पीड़ित पिछले 15 दिनों से एक अस्पताल में भर्ती थे।

मृतक की पत्नी, बेटे-बहू समेत परिजन डूंगरपुर के सीमलवाड़ा कस्बे में रहते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण न तो शव भारत आ सकता है और न ही परिवार कुवैत जा सकता है। इसके चलते परिवार बेबसी के साथ मृतक के कपड़ों से दाह संस्कार करना पड़ा। राजस्थान में कोरोना से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में हुई हैं। यहां 34 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, जोधपुर में 7, कोटा में 6, भीलवाड़ा, सीकर और भरतपुर में 2-2, अलवर, बीकानेर, नागौर और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में लगातार बढ़ते जा रहा मामला –
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 896 लोग संक्रमित हैं। वहीं जोधपुर में 519, कोटा में 194, अजमेर में 150, टोंक में 134, भरतपुर में 111, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 64, जैसलमेर में 49, झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 37 मरीज मिले हैं। इसके अलावा दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 19, अलवर में 8, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 8, धौलपुर में 12, करौली में 3, पाली में 12, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 और राजसमंद में 1 संक्रमित मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.