नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – आज कल बाजार में कई तरह के स्कीम मौजूद है। ऐसे में आपको सतर्क और सावधान रहने जे साथ-साथ ये भी देखना जरुरी है की किस स्कीम में कब और कितने सालों बाद पैसा डबल हो रहा है। कही ऐसा तो नहीं आप ठग रहे है इसलिए इसकी अच्छी तरह जानकारी हासिल कर ले। जिससे आप मुनाफे में रहेंगे। ऐसे में आपको आसान से नियम बता रहे हैं जिसके जरिए आप मालूम कर सकते हैं कि आपका निवेश कितने साल में दोगुना-तीन गुना हो सकता है। इसमें सबसे महत्व रूल ऑफ 72 होता है।
क्या होता हैं रूल ऑफ 72 ?
रूल ऑफ 72 के मुताबिक अगर आपने एक निश्चित राशि निवेश की है और उस पर आपको सालाना एक तय दर से ब्याज मिलता है तो आप वह ब्याज की दर को 72 से भाग करके यह पता लगा सकते हैं कि कितने दिन में आपका पैसा डबल हो जाएगा। उदहारण के लिए किसी स्कीम में निवेश किया है और यहां उस निवेश पर सालाना 6.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 6.5 से भाग देना होगा। 72/6.5= 11.07 साल, यानी इस स्कीम में आपके पैसे 11.07 साल में दोगुने होंगे।
नियम 114 से जान सकते है कितने साल में पैसे होंगे तीन गुना –
अगर आपने जिस स्कीम में निवेश किया है. उसमें 8 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रहा है तो 114 को 8 से भाग देना होगा। 114/8= 14.25 साल, यानी इस स्कीम में आपका पैसा 14.28 साल में तीन गुना हो जाएगा।
नियम 144 से जान सकते है कितने साल में पैसे होंगे चार गुना –
अगर आपने 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर से निवेश किया है तो 18 सालों में आपका पैसा चार गुना हो जाएगा। 144/8= 18 साल। इस तरह आप पता लगा सकते है की आपका पैसा कब तक डबल हो सकता है।
Leave a Reply