Coronavirus : देशभर में कोरोना वायरस के 31,324 मामले, 1,008 की मौत, 7,747 ठीक हो चुके अब तक

0

नई दिल्ली  एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश-विदेशों में हर दिन हजारों की संख्या में मौत हो रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2200 से भी ज्यादा मौतें हुई है। इसके साथ ही वहां मौत का आकड़ा 60 हजार के करीब पहुंच गया है। बात करें भारत की तो यहां कोरोना से अब तक 1,008 लोगों को जान जा चुकी है। 31,324 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें 7,747 लोग ठीक भी हो चुके है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1594 नए केस सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 31,324 हो गए। इन मामलों में 22,569 एक्टिव केस हैं, 7,747 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,008 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण कुल 31 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में कुल मृतकों का आंकड़ा 400 हो गया है। राज्य में आज 729 पॉजिटिव केस सामने आए है। जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 9,282 तक पहुंच गई है।

https://www.covid19india.org/

पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस के 12 और मामले सामने आये जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 342 हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जालंधर में सात, मोहाली और तरण तारण में दो-दो तथा होशियारपुर जिले में एक मामला सामने आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.