आंकड़े डराते हैं… दुनियाभर में 200,736 लोगों की अब तक जान ले चुका है कोरोना

0

पेरिस.एन पी न्यूज 24 – दुनियाभर में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,864,070 के पार पहुंच गया है। अब तक 200,736 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सबके बीच एक सकारात्मक बात यह है कि 772,900 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।

यह है कोरोना प्रभावित कुछ देशों की स्थिति-

अमेरिका : अमेरिका में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,494 अधिक कोरोन संक्रमितों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। न्यूजर्सी प्रांत में ही करीब छह हजार लोगों की जान जा चुकी है।

ब्रिटेन: ब्रिटेन में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 711 लोगों की मौत हुई है। इस तरह वहां महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है। 20 हजार से ज्यादा मृतकों वाला ब्रिटेन पांचवां देश बन गया है।

इटली : इटली में कोरोना के 195,351 मामले सामने आए हैं। इटली में कोरोना का कहर कम होने के संकेत मिले हैं। शनिवार को 415 लोगों की मौत हुई। 17 मार्च के बाद एक दिन में मरने वालों की यह सबसे कम संख्या है। अब तक इस यूरोपीय देश में कोरोना महामारी से 26,384 लोगों की जान जा चुकी है और 1,95,351 लोग संक्रमित हुए हैं।

स्पेन : स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 378 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले यह संख्या 367 थी। कुल मृतकों की संख्या 22,524 हो गई है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 219,764 से बढ़कर 223,759 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.