सिलेंडर वाला आएगा, 4 बात बताएगा, उसे ध्यान से सुनना है अगर कोरोना को हराना है

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24-  केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश के एक हजार से अधिक LPG डीलर्स से बातचीत के दौरान कोरोना के साथ जारी जंग में डिलीवरी ब्वॉय को पहली पंक्ति का योद्धा बताते हुए उनके ऊपर जनता को जागरुकता करने की भारी जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जब भी आपके घर आएंगे, आपको कोरोना से बचने की चार बातें बताएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय उपभोक्ताओं के बीच कोरोना से जुड़ी जरूरी जानकारियों को पहुंचाने में प्रभावी साबित हुए हैं। उन्होंने वितरकों से कहा है कि वे अपने कार्यालय में कोरोना से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजिंग और सफाई पर खास ध्यान दें। हमें विश्वास है कि डिलीवरी ब्वॉय की बातों को उपभोक्ता जरूर ध्यान के साथ सुनेंगे और उसका पालन भी करेंगे।

वे चार बातें इस प्रकार हैं-
1. कहीं भी जाएं, फेस मास्क जरूर लगाएं
2. आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करें
3. हाथों की सफाई पर खास ध्यान दें
4. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.