एक ऐसा स्कीम…आज जमा करें 269 रुपए महीना, 60 साल बाद पाएं 5 हजार पेंशन

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इस स्कीम में दुर्घटना बीमा भी 2 लाख रुपए की है। इसके लिए अधिकतम उम्र 65 साल है। इस योजना में अगर 269 रुपए हर महीने भरे जाएं तो 5 हजार रुपए प्रति माह मिल सकता है। इसकी गणना इस प्रकार करें-

मान लीजिए, अगर कोई व्यक्ति 21 साल की उम्र से निवेश करता है। वह हर महीने इस योजना में 269 रुपए जमा करता है। तीन महीने में वह लगभग 802 रुपए भरता है। तीन माह में 1588 और सालाना 3176 रुपए का वह प्रीमियम भर देता है। ऐसा वह 39 साल तक करता है, तो उसे 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलने लगती है। निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की मृत्यु होने पर उसके बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80 डी के तहत इस राशि पर उसे लाभ भी मिलता है। एक सदस्य के नाम से एक ही एकाउंट खोला जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.